बलरामपुर जिले में कलेक्टर ने की राजनीतिक दलों साथ मीटिंग, मतदाता सूची किया गया जारी..

इरशाद आलम की रिपोर्ट

बलरामपुर जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा आज बुधवार संयुक्त जिला कार्यालय में राजनितिक दलों की बैठक आयोजित कर राजनीतिक दलों को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.बलरामपुर जिले में कुल 556843 मतदाता पंजीकृत हैं इनमें पुरुष 279558 मतदाताओं की संख्या है जबकि महिला मतदाताओं की 277273संख्या है.रामानुजगंज विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 218185 है इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 110070 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 108108 है. सामरी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 218084 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 108518 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 109563 है. जिले में कुल ट्रांस जेंडर मतदाताओं की संख्या 12 है.बलरामपुर जिले में 683 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. दिव्यांग और अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *