Ramadan 2024: गर्मी ले रही रोजेदारों का इम्तिहान, आज देशभर में रखा गया 12वां रोजा, जानें क्या है इफ्तार की टाइमिंग

Riport, अमजद अंसारी

Ramadan 2024: देशभर में आज रमजान का बारहवां रोजा रखा गया है. आज पड़ रही चिलचिलाती गर्मी रोजेदारों का इम्तिहान लेती हुई नजर आ रही है. ऐसे में रोजेदारों को इफ्तार का इंतजार है

भारत समेत दुनियाभर में इन दिनों रमजान ( 2024 MAR) का महीना चल रहा है. इस्लाम धर्म के इस पवित्र महीने के 11 दिन पूरे हो चुके हैं. ऐसे में आज देशभर में 12वां रोजा रखा गया है. इस्लाम धर्म में रमजान महीने का महत्व बहुत अधिक होता है, क्योंकि इसे बरकतों का महीना कहा जाता है. इस पूरे महीने में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह व रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की इबादत करते हैं. इसी कड़ी में आज सुबह के वक्त सहरी (04:40 ) बजे खाकर 12वां रोजा रखा गया है. इसके बाद फजर की नमाज अदा की गई. वहीं, अब रोजेदारों को शाम का इंतजार है, जब वे इफ्तार (06:11) बजे करने के साथ अपना रोजा खोलेंगे.

रमजान के इस पाक महीने में लोग खुद को बुरे कामों से बचाते हैं और अपना पूरा दिन इबादत में गुजार देते हैं. फजर से लेकर ईशा तक की नमाज अदा की जाती है. रमजान के महीने में मस्जिदों में खासा रौनक देखने को मिलती है, क्योंकि मस्जिदें नमाजियों से भर चुकी होती हैं. सभी नमाजियों के हाथ अल्लाह के आगे फैले होते हैं और वे अपनी-अपनी मुरादों और दुआओं को मांगते हैं. रमजान के महीने में ईशा की नमाज के बाद तरावीह की नमाज भी अदा की जाती है. तरावीह की नमाज में कुरान शरीफ की तिलावत की जाती है. हर किसी मस्जिद में तरावीह के दिन तय होते हैं. यही वजह है कि किसी जगह 11 दिनों में तरावीह की नमाज पूरी होती है, तो कहीं 27 दिन में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *