संकुल कनकपुर में स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का हुआ परुस्कार वितरण

रिपोर्ट, अमजद अंसारी।

बलरामपुर/विगत दिनों शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में बुनियादी साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्‌देश्य से स्कूल, संकुल, ब्लाक, जिला तथा राज्य स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसके परिपेक्ष में विकास खण्ड रामचन्दपुर के संकुल केन्द्र कनकपुर में त्प्राथमिक स्तर एवं पूर्व माध्यमिक स्तर का स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता कराया गया था। जिसका पुरस्कार वितरण संकुल समन्वयक अन्जय श्रीवास्तव एवं व्याख्याता श्रीमती देवता उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में स्पीड रीडिंग हिन्दी में कु,नेहा नागवंशी प्रा० शाला सेन्दूरपारा एवं अंग्रेजी में कु, रूपा सिंह प्रा० शाला रामपुर को मोमेंटो व-प्रमाण पत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।साथ ही विकास खण्ड स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में संकुल कनकपुर की प्रतिभागी कु. किरण सिंह प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर कनकपुर, उसे भी संकुल का नाम रोशन की थी। उसे भी संकुल की ओर से मोमेंटो व प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। पा०शाला सेन्दूपारा के शिक्षक मानसरोवर सिंह व अजीत गुप्ता तथा प्रा० शाला रामपुर के शिक्षक शिवकुमार यादव व शिवकुमार सिंह को बेहतर शैसिक गतिविधि के लिए सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंजय श्रीवास्तव अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक रमन गुप्ता, मुकेश गुप्ता प्रमेश ठाकुर, रविभूषण मेहता, संदीप कश्यप, श्रीमती लक्ष्‌मी ठाकुर श्रीमति निर्मला जायसवाल सहित बच्चे तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *